Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में रविवार को 722 कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें 11 पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केसेज की संख्या 20 हो गई है।

जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर में एक-एक कोविड पॉजिटिव पाया गया। जेके लोन शिशु अस्पताल में एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला। जेके लोन शिशु अस्पताल में अब तक दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने स्वास्थ्य शिविरों और चिकित्सा शिविरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में जांच किट, दवा एवं अन्य संसाधनों को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं।

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ें हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 3,742 हो गई है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केरल में 128 नए मामले सामने आए हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें