शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आमतौर पर रविवार के दिन सरकारी छुट्टियां रहती हैं। मगर एमपी में नई मोहन सरकार बनने के बाद अफसर बेहद सक्रिय हो गए हैं। लगातार बैठकें कर हर विभाग के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही पेंडिंग काम को लेकर अफसरों की क्लास भी लगाई जा रही है।
फर्जी दस्तावेज बनाकर बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा, पटवारी की शिकायत पर FIR दर्ज
प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर आज रविवार को अपर मुख्य सचिव ने बैठक ली। ACS मोहम्मद सुलेमान ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हितग्राहियों को योजनाओं का सौ फीसदी लाभ मिले। और विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। लापरवाही करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
एक जनवरी से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सायबर तहसील प्रणाली प्रारंभ होगी। भोपाल संभाग के दो जिले सीहोर और विदिशा में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है। ACS ने विधायकों के साथ तालमेल बनाकर विकास कार्यों को करने का भी निर्देश दिया।
MP BREAKING: कल दोपहर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार! 25-27 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के अलावा भोपाल संभाग के भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर तथा नर्मदापुरम संभाग के बैतूल,हरदा और नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ,अपर कलेक्टर तथा संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक