CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां 3 नाबालिगों ने पीट-पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के लिए तीनों ने मृतक की लाश को जला दिया. हालांकि, तीनों नाबालिग पुलिस को चकमा नहीं दे सके. पकड़े जाने के बाद हत्या करने की जो वजह बताई वह बेहद खौफनाक है. पुलिस ने युवक की अधजली लाश बरामद की है.
बता दें कि, पूरा मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन का है. जहां 3 नाबालिगों ने बड़ी बेरहमी से एक युवक की हत्या कर दी. हालांकि, तीनों को जब पेट्रोलिंग पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूमते देखा तो शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि, उन्होंने आजाद नामक शख्स की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस की टीम तीनों की निशानदेही पर फौरन खुसरो पार्क पहुंची. वहां उन्हें एक शख्स की अधजली लाश मिली. जिसे पुलिस ने तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने तीनों से फिर पूछताछ की. इस पर उन्होंने बताया कि, वो निजामुद्दीन बस्ती के रहने वाले हैं. तीनों में से 16 साल के एक नाबालिग ने बताया कि, आजाद ने कई बार उसका शारीरिक शोषण करना चाहा. इसी वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले आजाद की हत्या की.
वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से उसके शव को कपड़ों और आसपास मौजूद घास से जलाने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के नियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें