कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार यानी 25 दिसंबर को पहली बार ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। प्रथम नगर आगमन को लेकर जिले भर में जगह-जगह भव्य और आत्मीय स्वागत किया जाएगा। वहीं CM डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम भी ग्वालियर में ही करेंगे।

MP में बदमाश बेखौफः बाइक सवार युवक युवती की जोड़ी ने लूट की दो वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने लूट की नहीं मोबाइल गुमने का मामला किया दर्ज

प्रथम नगर आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शहर में भव्य स्वागत होगा। इस दौरान कार्यकर्ता 151 जगहों पर पंडाल लगाकर नेताओं पर पुष्प बरसाकर भव्य और आत्मीय स्वागत करेंगे। बतादें कि, सीएम शाम 5.15 बजे राजकीय विमान से एयरपोर्ट आएंगे। वहीं शाम 5.30 बजे किला स्थित ताल दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे तानसेन अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगें। फिर रात 7.45 बजे महाराजबाड़ा पर ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कल पहली बार भंवर जितेंद्र सिंह आयेंगे एमपी, जीतू पटवारी के साथ प्रदेश स्तरीय बैठक में होंगे शामिल

बतादें कि, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे। सभी कार्यक्रम के बाद ग्वालियर में ही सीएम डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे विशेष विमाम से राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus