Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में भले ही अशोक गहलोत की गद्दी छिन गई, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री राज्य की सियासत में इतिहास भी रच गए. गहलोत ही एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने राज्य में तीन बार सीएम का कार्यकाल पूरा किया. गहलोत 1998 से 2023 तक जब भी मुख्यमंत्री बने, पूरे पांच साल तक सत्ता में बने रहे. हालांकि सबसे लंबे समय सीएम रहने का मोहनलाल सुखाड़िया (Mohan Lal Sukhadia) का रिकॉर्ड वह नहीं तोड़ पाए.

ashok-gehlot-1_1601275451


पहली बार 1998 में गहलोत सीएम बने थे. तब वह 2003 में कांग्रेस की हार के साथ ही विदा हुए. 2008 व 2018 में भी वह पहले दिन से कुर्सी पर बैठे और कार्यकाल पूरा करके ही हटे. ऐसा पहले राजस्थान में कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा. संघर्ष के बावजूद जमे रहे गहलोत के लिए इस बार पांच साल सियासी संग्राम के रहे. ऐसे में कुर्सी पकड़े रहना आसान नहीं था. वर्ष 2020 में सबसे पहले सचिन पायलट व उनके समर्थक विधायकों की बगावत मुसीबत बनी. इसके बाद, सितंबर 2022 में उन्हें हटाने की योजना से भी गहलोत को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दो बार रहा कार्यकाल अधूरा

राजस्थान के 5 वें सीएम सुखाड़िया (Mohan Lal Sukhadia) ने 4 बार प्रदेश की बागडोर संभाली, लेकिन दो बार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने 1957 व 1962 में ही कार्यकाल पूरा किया. जबकि 1954 में वे 2 साल 5 माह और 1967 में 4 साल 3 माह ही रहे. बतौर मुख्यमंत्री सुखाड़िया 17 वर्ष 8 माह रहे, जबकि गहलोत 15 वर्ष. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इस दौड़ में गहलोत की बराबरी कर सकती थीं, लेकिन उनके हाथ से ये मौका छिन गया. इस बार केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी जगह भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) पर भरोसा जता दिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें