Smallcap Fund Latest News: इस साल सेंसेक्स में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. साल की शुरुआत में सेंसेक्स 61,000 के स्तर पर था, जो अब 71,106 के स्तर पर आ गया है. यानी एक साल में सेंसेक्स 10,000 अंक से ज्यादा बढ़ गया है. इस दौरान स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 55% से ज्यादा, मिड कैप ने 45% से ज्यादा, मल्टी कैप ने 40% से ज्यादा, फ्लेक्सी कैप ने करीब 40% और लार्ज कैप ने 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इस साल स्मॉल कैप फंडों में 1 लाख रुपये निवेश करने वालों का निवेश बढ़कर 1.5 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है. ऐसे में हम यहां सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड (Mutul Fund) के बारे में बता रहे हैं.
स्मॉल कैप, मिड कैप सहित अन्य कैप क्या हैं?
मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार मूल्य के हिसाब से देश की सभी कंपनियों को 3 श्रेणियों में बांटा गया है. इनमें से जिन कंपनियों का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ रुपये या उससे अधिक है, उन्हें लार्ज कैप कंपनियां कहा जाता है और जिनकी वैल्यू 20 हजार करोड़ रुपये से कम लेकिन 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक है, उन्हें मिड कैप कंपनियां कहा जाता है.
जबकि स्मॉल कैप कंपनियां वो कंपनियां होती हैं जिनकी वैल्यूएशन 5 हजार करोड़ रुपये से कम होती है. आम तौर पर मार्केट कैप के मामले में शीर्ष 100 कंपनियां लार्ज कैप, 100-250 मिड कैप और उससे आगे की सभी कंपनियां स्मॉल कैप कंपनियां होती हैं.
मल्टी कैप फंड और फ्लेक्सी कैप फंड क्या हैं? (Smallcap Fund Latest News)
मल्टी कैप फंड विविधीकृत म्यूचुअल फंड हैं. यानी स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप का एक ‘पैकेज’ फंड. इस श्रेणी के फंड में निवेश करने पर निवेशकों का 25% पैसा स्मॉल कैप में, 25% मिड कैप में और 25% लार्ज कैप में निवेश किया जाता है. जबकि फंड मैनेजर अपनी सुविधा के अनुसार 25% पैसा निवेश कर सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक