आज पुरा विश्व Christmas डे सेलिब्रेशन कर रहा है. पूरी दुनिया में यह त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर अगर आप किसी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो स्मार्टफोन बेस्ट चॉइस हो सकती है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Winter Fest सेल चल रही है. यहां नया स्मार्टफोन खरीदने पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स मिलेंगे. अगर आपका 15,000 रुपए तक बजट है तो इन पांच शानदार स्मार्टफोन को ट्राई कर सकते हैं.

Xiaomi Redmi Note 11S

रेडमी नोट 11S में 6.43-inch का डिस्प्ले मिलता है. इसमें 108MP का कैमरा दिया गया है. ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसे आप 12,990 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत फोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. हालांकि ये फोन साल 2022 में लॉन्च हुआ था. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

Realme C53

108MP कैमरे वाले सबसे सस्ते ऑप्शन की बात करेंगे, तो Realme का ये फोन टॉप पर है. कंपनी ने 10 हजार रुपए से कम कीमत पर 108MP कैमरा दिया है. इस फोन में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन 108MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा और 8MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपए से शुरू है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है, जो स्नैपड्रैगन 695प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आता है. यह स्मार्टफोन पिछले साल के वनप्लस Nord CE 2 Lite 5G का सक्सेसर है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

Motorola g54 5G

मोटोरोला का ये स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आता है. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 50MP (OIS)+8MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 13,999 रुपए के 5G फोन में 6,000mAh बैटरी की पावर मिलेगी. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

Vivo T2x 5G

वीवो टी2एक्स 5जी में भी 8GB रैम मिलेगी. 6.58 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के अलावा आपको 50MP+2MP रियर कैमरा मिलेगा. सेल्फी-वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 14,999 रुपए है.