Rajasthan News: राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला अलवर जिले का है जहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक प्याज व्यापारी के सिर पर कट्टे से वारकर उसकी स्कूटी छीन कर फरार हो गए। जानकारी मिल रही है कि स्कूटी में 7.34 लाख रुपए थे। यह घटना पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया। मगर पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई। अब पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह घटना अलवर के एनईबी पुलिस थाना के पास सुबह 10 बजे की है।

अलवर की सब्जी मंडी के प्याज व्यापारी रामस्वरूप के अनुसार करीब 10 बजे उनके पास स्कूटी थी, जिसमें 7.34 लाख रखे हुए थे और किसी को पेमेंट करना था। दो दिन पहले ही उन्होंने पेमेंट के लिए बैंक से 20 लाख रुपए निकलवाए थे। आज सुबह घर से निकलते ही एक बाइक पर तीन नकाबपोशों ने कट्टा निकाला और व्यापारी सिर में वार कर दिया। बाद में तीनों बदमाश व्यापारी को धक्का देकर उसकी स्कूटी छीन कर भाग गए। स्कूटी की डिग्गी में 7.34 लाख रुपए रखे थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें