नई दिल्ली. तिलक नगर (Tilak Nagar) में बहन से बातचीत करने से नाराज एक युवक ने 20 दिसंबर को स्नातक के छात्र को चाकू मार दिया. दोस्तों के साथ मिलकर वारदात अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस (Police) ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. तिलक नगर हरिजन कॉलोनी (Harijan Colony) निवासी प्रेम ने बताया है कि वह स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है. वह साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ ट्यूशन से घर लौट रहा था. रास्ते में लड़की का भाईआरोपी की बहन के साथ ट्यूशन पढ़ता है छात्र, दोस्तों के साथ मिलकर की वारदात और कुछ दोस्तों ने उसे रोक लिया. उन्होंने बहन से बात करने का कारण पूछा. इस बात पर उनके बीच मारपीट हो गई. पीड़ित वहां से किसी तरह घर पहुंचा. रात सात बजे वह दवा लेने के लिए बाजार जा रहा था तो रास्ते में लड़की के भाई और दोस्तों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके पीठ और सिर पर चाकू से हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. प्रेम के मामा उसे डीडीयू अस्पताल ले गए. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है.