शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट का विस्तार जातीय समीकरण को ध्यान रखकर किया है। बीजेपी ने सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग से मंत्री बनाया है। वहीं सामान्य, अनुसूचित जनजाति, अनूसूचित जाति वर्ग से भी मिनिस्टर बनाया है। मोहन कैबिनेट में पांच महिलाओं को जगह दी गई है।

मंत्रिमंडल के सदस्य और उनकी जाति

OBC से इन्हें मिली जगह

  • प्रह्लाद पटेल, ओबीसी
  • कृष्णा गौर, ओबीसी
  • इंदर सिंह परमार, ओबीसी
  • नरेंद्र शिवजी पटेल, ओबीसी
  • लखन पटेल, ओबीसी
  • एंदल सिंह कंसाना, ओबीसी
  • नारायण सिंह कुशवाहा, ओबीसी
  • धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी
  • नारायण पवार, ओबीसी
  • राव उदय प्रताप, ओबीसी
  • धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी

सामान्य से इन्हें बनाया मंत्री

  • विश्वास सारंग, सामान्य
  • राकेश सिंह, सामान्य
  • गोविंद सिंह राजपूत, सामान्य
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामान्य
  • कैलाश विजयवर्गीय, सामान्य
  • चेतन्य कश्यप , सामान्य
  • राकेश शुक्ला, सामान्य
  • हेमंत खंडेलवाल, सामान्य
  • दिलीप जयसवाल, सामान्य

अनुसूचित जनजाति से

  • राधा सिंह, एसटी
  • सम्पतिया उइके, एसटी
  • विजय शाह, एसटी
  • निर्मला भूरिया, एसटी

अनुसूचित जाति से

  • तुलसी सिलावट, एससी
  • प्रतिमा बागरी, एससी
  • गौतम टेंटवाल,एससी
  • दिलीप अहिरवार, एससी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus