चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानीइंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर सप्लाई करने के लिए आए तीन युवकों को एमआईजी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल इंदौर शहर मादक पदार्थ और अवैध हथियार का गढ़ बनता हुआ नजर आ रहा है। एमआईजी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से 5 लाख 50 हजार की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश बदनावर से ब्राउन शुगर को लेकर शहर के विभिन्न पब और बार में होने वाली न्यू ईयर की पार्टी में खपाने वाले थे। उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
MP Cabinet Oath Ceremony: मोहन कैबिनेट के विस्तार पर पूर्व CM शिवराज का बयान, कही ये बड़ी बात
पकड़ में आए बदमाशों का नाम प्रशांत ठाकुर, निखिल पाल, विशाल बिजोर है, जो कि नशे के आदि होने के साथ ही नशे को सप्लाई करने का भी काम करते हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर टीम गठित कर बदनावर भेजी जाएगी, ताकि वह जिस व्यक्ति से मादक पदार्थ लेकर आए थे उसे भी पकड़ा जा सके। बता दे इससे पहले भी गुजरात से होते हुए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा गया है और अब इंदौर शहर अवैध मादक पदार्थ की खपत के मामले में अहम शहर बनता नजर आ रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक