108 फीट लंबी अगरबत्ती से महकेगी राम लला की जन्मभूमि अयोध्या...
22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के लिए एक भव्य अगरबत्ती तैयार की जा रही है.
गुजरात के वडोदरा शहर से एक विशाल 108 फुट लंबी अगरबत्ती अयोध्या भेजी जाएगी.
इसे पंचगव्य हवन सामग्री और गाय के गोबर से बनाया गया है.
इस अगरबत्ती की खास बात यह है कि ये कम से कम डेढ़ महीने तक लगातार जलते रहेगी.
इस अगरबत्ती की सामग्री देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाई गयी है और इसकी लागत लगभग ₹5 लाख है.
इस अगरबत्ती का कुल वजन लगभग 3,500 किलोग्राम है
राम मंदिर की भव्य शोभा यात्रा के दिन इस अगरबत्ती को 130 लम्बे रथ में भेजा जायेगा.