स्पोक व्हील से शुरू हुआ गाड़ियों का सफर स्टील व्हील के साथ-साथ अलॉय व्हील तक आ पहुंचा है. स्पोक व्हील अब केवल विंटेज कारों में ही देखने को मिलते हैं और स्टील या अलॉय Wheels, नई कारों में उनके मॉडल के हिसाब दिए जाते हैं. जैसे एंट्री लेवल और कम बजट वाली कारों में स्टील व्हील और टॉप मॉडल या प्रीमियम कारों में अलॉय व्हील. दोनों के अपने नुकसान और फायदे हैं. जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.

कैसे बनते हैं

अलॉय Wheels को एल्यूमिनियम, मैग्निशियम और निकल से बनाया जाता है. जिससे यह काफी हल्के होते हैं. वहीं स्टील रिम को पारंपरिक तरीकों से धातु से बनाया जाता है. जिस कारण इनका वजन ज्यादा होता है. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

मैग व्हील्स या अलॉय व्हील्स

अलॉय व्हील्स को मैग Wheels भी कहा जाता है. क्योंकि सन1960 के दशक तक रेसिंग कारों के लिए बनने वाले अलॉय व्हील्स में मैग्नीशियम का प्रयोग किया जाता था. क्योंकि ये वजन के मामले में काफी हल्के होते थे. लेकिन मैग्नीशियम से बने अलॉय व्हील में क्रैक की शिकायत ज्यादा मिलने की वजह से इनका बनना बंद हो गया और एल्युमिनियम से बने व्हील्स (रिम्स) का प्रयोग काफी ज्यादा होने लगा. मैग्नीशियम की तुलना में अधिक टिकाऊ होते हैं.

स्टील रिम के फायदे और नुकसान

बाजार में कंपनियों की ओर से सबसे ज्यादा वाहनों में स्टील रिम का उपयोग किया जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि यह काफी कम कीमत में मिल जाते हैं. जिससे कार की कीमत को कम रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा इनको पारंपरिक धातु से बनाया जाता है, जिससे इनकी मजबूती काफी ज्यादा हो जाती है. लेकिन इसका नुकसान यह होता है कि स्टील रिम का वजन काफी ज्यादा होता है. जिससे कई मामलों में कार का एवरेज भी कम हो जाता है. इसके अलावा यह स्टील से बने होते हैं, जिस कारण पानी लगने पर इनमें जंग लगने का खतरा भी होता है, जिससे यह कमजोर भी हो जाते हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

अलॉय व्हील्स के फायदे और नुकसान

कंपनियों की ओर से अपनी कारों के टॉप वैरिएंट्स में ही अलॉय Wheels को दिया जाता है. क्योंकि यह वजन में स्टील रिम के मुकाबले हल्के होते हैं. इसलिए कार में इनको लगाने से बेहतर हैंडलिंग, हल्कापन मिलता है. साथ ही अलॉय व्हील्स में कई तरह के डिजाइन भी मिलते हैं, जिससे कार और आकर्षक लगती है. लेकिन इनका नुकसान यह है कि इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है और बाहर से लगवाने पर काफी खर्च करना पड़ता है.