तरनतारन जिले के फतेहाबाद कस्बे की सब्जी मंडी में मटर बेचने आए किसान को गोली मारने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे बाजार में दहशत का माहौल हो गया.
गोइंदवाल साहिब थाना प्रभारी परमजीत सिंह विरदी और फतियाबाद थाने से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। फतेहाबाद के किसान संपूर्ण सिंह के बेटे रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि वह और उनका भतीजा रोहनप्रीत सिंह मटर बेचने के लिए फतेहाबाद की मंडी में आए थे।
मटर बेचने के बाद जब वे ट्रैक्टर पर बैठने लगे, तो अज्ञात लोग जो पहले से ही मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहे थे। उनसे संपर्क किया। गोली मार दी। .हालांकि गोलियां चलाई गईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंचे गोइंदवाल साहिब पुलिस स्टेशन के मुख्य इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर एक खोल मिला है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग