चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने श्री फतेहगढ़ साहिब में 26 से 28 दिसंबर तक शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. साथ ही गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा ज्योति स्वरूप साहिब के तीन किलोमीटर की दायरे में बने होटलों में शराब नहीं परोसी जाएगी. राज्य सरकार ने यह फैसला श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों की याद में लगने वाले शहीदी जोड़ मेल के मद्देनजर लिया है.

28 दिसंबर को शहीदी सभा के मौके पर राज्य में गजटेड अवकाश की घोषणा की है. इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, शहीदी सभा के मद्देनजर 28 दिसंबर को राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों, बोडों, निगमों और सरकारी शैक्षिक संस्थानों में गजटेड अवकाश रहेगा.