नई दिल्ली. बिहार में मंगनी समारोह के दौरान एक युवक ने मामूली बात पर दूसरे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपी फरार हो गया. डेढ़ साल तक आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी रहा. अब जानकारी जुटाने के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी को दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान सिवान, बिहार निवासी जितेंद्र राम (42) के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मंगनी समारोह के दौरान मरने वाले युवक ने कुछ अपशब्द कह दिए थे. इससे नाराज होकर उसने डंडे से उस पर हमला कर दिया. इसके बाद फरार हो गया. अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि छह मई 2022 को बिहार के सिवान स्थित नयनजोत गांव में मंगनी का कार्यक्रम था. वहां पर जितेंद्र राम व एक अन्य युवक था. पार्टी के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच जितेंद्र आग बबूला हो गया. उसने डंडा उठाकर युवक पर हमला करना शुरू कर दिया .बीच बचाव के दौरान बाकी लोगों पर भी उसने हमला किया. बाद में आरोपी फरार हो गया. जख्मी हालत में युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.