Adani Share Price News : शेयर बाजार में यह समय ऐसे शेयरों को ढूंढने का है, जिनमें अभी भी ऊपर जाने की गुंजाइश हो. Nifty और Sensex अपने ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनका प्रदर्शन बेहतर है. लगातार 7 हफ्ते की बढ़त के बाद आठवें हफ्ते में निफ्टी 50 में हल्की कमजोरी दिखी. Read More – Motisons Jewellers Shares : मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल, जानिए कितने प्रतिशत आई तेजी

हालांकि, यह कमजोरी इतनी ज्यादा नहीं थी कि बाजार में गिरावट का माहौल बने. साप्ताहिक समापन आधार पर निफ्टी 107 अंकों की गिरावट दिखाने के बाद शुक्रवार को 21250 के स्तर पर बंद हुआ था. लंबे वीकेंड के बाद जब शेयर बाजार खुलेगा तो कुछ स्टॉक ऐसे होंगे जो ब्रेकआउट की कगार पर होंगे.

एक भव्य रैली के बाद यह रिट्रेसमेंट चरण से गुजरा और एक ठहराव के बाद दैनिक समय सीमा पर एक ट्वीजर बॉटम फॉर्मेशन बना. यह शेयर एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ने को तैयार है. हम बात कर रहे हैं अडानी ग्रुप के स्टॉक अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की.

जबरदस्त रैली के बाद रिट्रेसमेंट फेज से गुजरते हुए अडानी एनर्जी ने एक बार फिर दैनिक चार्ट पर ऐसा ढांचा तैयार किया है कि निवेशक और व्यापारी दोनों की नजर इस पर है. इस स्टॉक ने दैनिक समय सीमा पर एक ट्वीजर बॉटम बनाया है.

शुक्रवार को अदानी सॉल्यूशंस का शेयर 1027.90 के स्तर पर बंद हुआ. अगर हम इस स्टॉक के डेली चार्ट पर नजर डालें तो पाएंगे कि इसने 6 दिसंबर को 1245.70 का हाई बनाया था. इसके बाद यह शेयर लगातार 10 कारोबारी सत्रों तक मुनाफावसूली का शिकार हो गया.

अपने उच्चतम स्तर से करीब 20 फीसदी नीचे आ गया. इस दौरान शेयर 985 के स्तर पर आ गया. इस शेयर का ब्रेकआउट पिछले महीने नवंबर में ही हुआ था. 28 नवंबर को इसने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई जिसमें इसकी कीमत 748 से बढ़कर 875 हो गई.

इसके बाद इस स्टॉक की तेजी नहीं रुकी और 1245 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह स्टॉक 23 फीसदी तक रिट्रेस होकर फैब रिट्रेसमेंट में भी सपोर्ट लेता नजर आ रहा है. इसके बाद इसमें और तेजी आ सकती है.