लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में तांत्रिक बिट्टू बाबा ने बच्चे की बीमारी दूर करने के एवज में एक परिवार से करीब 12 लाख रुपए की ठगी कर ली है. अब पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कस के नाम से फैक्टरी चलाने वाले बलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका 8 साल का बेटा बीमार रहता है. वह दवाइयों से ठीक नहीं हो पा रहा था. किसी ने उन्हें बिट्टू बाबा का पता बताया जो खुद को तांत्रिक बताता था. उसने बेटे को स्वस्थ करने का झांसा दिया. वह उपाय बताने के साथ पैसे लेता रहा. आरोपी ने तीन साल में 11.80 लाख रुपये ले लिए.

इस बाबा ने समस्या का दो घंटे में समाधान और वशीकरण जैसी कहानियां बनाई और बीमारी दूर करने का झांसा देकर तीन साल में 11.80 लाख रुपये ठग लिए. जब बच्चा ठीक नहीं हुआ तो परिवार ने तांत्रिक बाबा से पूछा. इस पर तांत्रिक ने उन्हें डरा-धमाकर सोने के गहने और उनकी ऑल्टो कार तक ले ली. इसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जहां बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.