छत्तीसगढ़ में दिसंबर में दूसरी बार बढ़ा सोने का रेट

प्रदेश में एक बार फिर से सोना 65 हजार हो गया है.

इस माह पहली बार सोना 2 दिसंबर को 65 हजार के पार हुआ था.

इसके बाद कीमत लगातार कम होती रही, लेकिन अब वापस कीमत बढ़ने लगी है और शनिवार को बंद हुए बाजार में कीमत 65 हजार 100 हो गई.

दरअसल, शेयर बाजार में मची उथल-पुथल के कारण निवेशक अपना पैसा शेयर बाजार में लगाने के स्थान पर सोने-चांदी में लगाने लगे हैं.

इसका बड़ा असर सोने और चांदी की कीमत पर लगातार पड़ा रहा है.

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के मुताबिक, सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है.

भाव बढ़ने का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर से वर्तमान में ब्याज दर को स्थिर करना है.

इस साल धनतेरस पर सोने की कीमत 63 हजार थी, हालांकि धनतेरस से पहले कीमत 63 हजार 700 थी.