मोहाली. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाबी अतिरिक्त विषय की सैशन 2023-24 की चौथी तिमाही की परीक्षा के लिए 30 और 31 जनवरी की तारीख तय की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा शाखा दसवीं की उप सचिव डॉ. गुरमीत कौर ने बताया कि इन परीक्षाओं से संबंधित परीक्षा फॉर्म शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट www.pseb.ac.in पर 1 जनवरी से उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सभी प्रकार से मुकम्मल करके 18 जनवरी तक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मोहाली स्थित सिंगल विंडो ब्रांच, मोहाली में जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी परीक्षाओं के रोल नंबर 25 जनवरी से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
डॉ. गुरमीत कौर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म जमा करते समय संबंधित परीक्षार्थी अपने दसवीं पास के मूल प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और उनकी सत्यापित फोटोकॉपी के साथ शिक्षा बोर्ड में आएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा फॉर्म की सत्यापित हार्ड कॉपी, दसवीं पास प्रमाण पत्र की तस्दीकशुदा कॉपी व आधार कार्ड को निर्धारित तिथि तक शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय, मोहाली में जमा करावाना लाजिमी होगा। ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख