टेक्नोलॉजी का विकास जैसे-जैसे हो रहा है, दुश्मन भी वैसे-वैसे अपडेट होते जा रहे हैं. इन दिनों एक नए तरह के मोबाइल वायरस (मैलवेयर) ने एंड्रॉयड फोन यूज करने वालों के बीच डर का माहौल बनाया हुआ है. इस मैलवेयर का नाम है कैमेलियन ट्रोजन (Chameleon Trojan). कैमेलियन को हिन्दी में गिरगिट कहते हैं. यह बहुत खतरनाक वायरस है, जो किसी भी फोन के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मेथड को डिसेबल करके पिन (PIN) चुरा सकता है. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मेथड्स में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसी चीजें शामिल हैं. एक बार पिन चोरी हुआ तो समझिए यूजर की सारी डिटेल पर कब्जा हो गया.

कैमेलियन से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. पहली बात तो ये कि आपको किसी भी अनौपचारिक स्रोत (Unofficial sources) से कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करना है. दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको समय-समय पर अपने डिवाइस सिक्योरिटी स्कैन चलाते रहना है. तीसरा काम यह कि अपने फोन में गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) को हमेशा इनेबल करके रखें.

क्या-क्या कर सकता है Chameleon मैलवेयर?

रिपोर्ट के मुताबिक यह मैलवेयर इतना खतरनाक है कि यह किसी भी डिवाइस या फोन से पासवर्ड को देख सकता है और किसी भी तरह की सिक्योरिटी को बायपास कर सकता है. साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ThreatFabric ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह एक नया ट्रोजन नहीं है. यह इस साल की शुरुआत में ही देखा गया था. यह कई तरह के परमिशन भी यूजर्स की इजाजत के बिना ले सकता है.

खतरे क्या-क्या हैं?

यह बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को चोरी करने में माहिर है.
यह मैलवेयर आपकी डिवाइस को हाईजैक कर सकता है.
किसी भी तरह के पिन, पासवर्ड आदि को बाइपास कर सकता है.
Chameleon मैलवेयर आपकी इजाजत के बिना बैंक ट्रांजेक्शन भी कर सकता है.
यह आपके फोन को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले सकता है.

ऐसे बच सकते हैं आप

सिक्योरिटी रिसचर्स ने बताया कि इस मैलवेयर को डिलीवर करने का तरीका Apk फाइल हैं. यानि इस मैलवेयर को थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप्स के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है. इस मैलवेयर से बचने का एकमात्र तरीका ये है कि आप ऐप्स को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड न करें और ऐसे ऐप्स की एक्सेसिबिलिटी सेटिंग को किसी भी चीज का एक्सेस न दें. स्मार्टफोन को अप टू डेट रखें और समय-समय पर गूगल प्ले प्रोटेक्ट को भी रन करते रहें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक