बजट रेंज में फोन बनाने वाली कंपनी पोको अगले साल एक स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी. पिछले काफी समय से इस सीरीज को लेकर फीचर्स की डिटेल सामने आ रही है. अब हाल ही में ब्रांड की तरफ से इसका एक टीजर किया गया है. जिससे संकेत मिलता है कि ये सीरीज आगामी महीनों में भारत में पेश की जाएगी. आइए इसके बारे में जान लेते हैं.

यह Redmi K70E का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. पिछले महीने Redmi K70E को चीन में लॉन्च किया गया था. इस महीने की शुरुआत में Poco ने C65 को देश में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स हाल ही में पेश किए गए Redmi 13C के समान हैं. इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसके लिए दो वर्ष के Android OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे. इस स्मार्टफोन के 4 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 8,499 रुपये, 6 GB + 128 GB का 9,499 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 10,999 रुपये है. इसे Pastel Blue और Matte Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है.

मिल सकते हैं ये स्पेक्स

Poco X6 5G सीरीज के तहत कंपनी दो फोन लॉन्च करेगी जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 5G Pro शामिल है. बेस मॉडल की कीमत प्रो मॉडल से कम होगी. Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, पोको X6, Redmi Note 13 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसी तरह प्रो मॉडल Redmi K70e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 5G में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, क्वालकॉम Snapdragon 7s Gen 2 SoC, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा हो सकता है.

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 प्रो 5G स्मार्टफोन को NBTC, BIS और FCC जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. स्मार्टफोन को कंपनी जनवरी में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन भारत के अलावा दूसरे ग्लोबल मार्किट में भी लॉन्च होगा. प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC और 8/256GB और 12/512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. लीक्स में स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा मिलने की बात कही जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक