जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में फैक्ट्री के कर्मचारी ने एक बच्ची को बंधक बनाकर रखा था और उससे घर का काम करा रहा था। वह बच्ची को छत्तीसगढ़ से लाया था। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ा लिया और उसे चाइल्ड हेल्पाइन के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बच्ची को फैक्ट्री का कर्मचारी अभय गुप्ता छत्तीसगढ़ के सरगुजा से लेकर आया था। बच्ची को बंधक बनाकर उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था। मामले की जानकारी आरोपी के स्थानीय कॉलोनी वासियों ने ही पुलिस को दी थी। शिकायत के बाद पुलिस की टीम सक्रिय होकर मामले में जानकारी जुटाते हुए कार्रवाई की।

‘तेरे आंख्या का यो काजल’: स्कूल में शिक्षकों ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, Video वायरल, DEO ने जारी किया नोटिस

जबलपुर के कॉलोनी वासियों ने बताया कि वह नाबालिग को भूखा रख मारपीट करते हुए काम करवाता था। पड़ोस के लोगों ने आरोप लगाते हुए नाबालिग को बचाने में मदद की है। थाना रांझी पुलिस ने मामले की सत्यता को देखते हुए आरोपी अभय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

राजधानी में 10वीं के छात्र ने खुद को मारी गोली: इलाज के दौरान तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी छत्तीसगढ़ के सरगुजा का रहने वाला बताया जा रहा है। वह खमरिया फैक्ट्री में नौकरी करता है। फिलहाल बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपुर्द किया गया है। रांझी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

कातिल पुल और कितनों की लेगा जान ? पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, 2 की मौत, दो कांच तोड़कर बाहर निकले, केंद्रीय मंत्री ने मुआवजे की कही बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus