शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बीआरटीएस को तोड़ने के आदेश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि BRTS कॉरिडोर क्यों बनाये गये इसकी जाँच होनी चाहिए। BRTS कॉरिडोर गलती थी। मोहन सरकार के BRTS कॉरिडोर हटाने के समर्थन में पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की तारीफ की है।
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की सरकार के द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का फ़ैसला व्यवहारिक एवं प्रशंसनीय है । ये बनाये ही क्यों गए इसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि ऐसी गलतियां सरकार के सैकड़ों करोड़ों का नाश लगा देती हैं।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भोपाल में बीआरटीएस को हटाने को लेकर सहमति बनी। बैठक में शामिल शहर के सभी जनप्रतिनिधियों बीआरटीएस के कारण ट्रैफिक समस्या पर एक मत होकर अपनी राय रखी। जिसके बाद राजधानी से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने पर सहमति बनी।
बैठक में राजधानी में बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के साथ सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाने पर सहमति बनी। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीआरटीएस हटाने से मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो सकेगा। बीआरटीएस के स्थान पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाने पर सहमति हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक