इमरान खान, खंडवा. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रह्लाद पटेल पहली बार खंडवा स्थित तीर्थनगर ओंकारेश्वर पहुंचे. जहां शयन आरती और सुबह ब्रह्ममुहूर्त में सपरिवार पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनात से पर्देश की समृद्धि की कामना की.

उमा भारती ने बीआरटीएस तोड़ने के आदेश के बीच उठाए सवाल, ट्वीट कर बोलीं- BRTS कॉरिडोर क्यों बनाये गये इसकी जांच हो

दरअसल, प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाई है. बीते दिन मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. जिसमें 28 मंत्रियों ने अपने पद की शपथ ली. मोहन मंत्रिमंडल में प्रह्लाद सिंह पटेल भी शामिल हैं. जो सरकार बनने के बाद और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कैबिनेट में जगह मिलने के बाद पहली बार प्रह्लाद सिंह पटेल तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे.

ADR की रिपोर्ट में खुलासा: मध्य प्रदेश के 39 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ क्रिमिनल केस, तीन मंत्रियों पर गंभीर अपराध दर्ज, एक को छोड़कर सभी करोड़पति 

प्रह्लाद पटेल ने अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर पहुंचे और शयन आरती में शामिल हुए और पूजा अर्चना करते हुए भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने प्रदेश की समृद्धि खुशहाली कामना की. इस दौरान ओंकारेश्वर मंदिर में प्रशासनिक अधिकारी पुलिस और मंदिर ट्रस्ट के लोग भी मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus