रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने मंत्री केदार कश्यप पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और एक सरकारी आदेश की कापी जारी की है,जिसमें बस्तर से रायपुर आने वाले 500 लोगों के सत्कार के लिये छुट्टी के दिन सरकारी कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश दिया गया है.रायपुर जिले के अभनपुर के बीईओ ने एक सरकारी आदेश जारी किया है,जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि बस्तर से 500 लोग मंत्री केदार कश्यप से सौजन्य मुलाकात करने रायपुर आ रहें हैं.आदेश में लिखा गया है कि इन लोगों के विश्राम की व्यवस्था अभनपुर के मंगलम पैलेस में की गई है.बीईओ द्वारा जारी किये गये इस आदेश में 22 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है,जिन्हें आगंतुकों के जलपान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

बीईओ द्वारा जारी इस आदेश पर आपत्ति जताते हुए विकास तिवारी ने कहा कि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर से आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकारी सुविधाएं दी जा रहीं हैं. विकास तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के सरकारी धन का उपयोग भारतीय जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए कर रही है, जो कि सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है.उन्होंने कहा कि  इसकी शिकायत आज राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी. मीडिया प्रभारी विकास ने कहा कि इस सरकारी आदेश को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिये और सरकारी कर्मचारियों से मुहर्रम के दिन पर भाजपा की सेवा न करवाई जाए.