रायपुर. प्रदेशभर के लिपिक कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 15 दिन से हड़ताल पर है. सरकार उनकी मांगों पर मुहर नहीं लगा रही है. जिसके बाद अब इनका हड़ताल लगातार जारी रहेगा. साथ ही संभाग स्तर पर महारैली करेंगे. 26 सितंबर को बिलासपुर, 27 सितंबर को अंबिकापुर, 28 सितंबर को बस्तर, 29 सितंबर को दुर्ग में संभाग स्तरीय महारैली का करेगी. ऐसा हम नहीं कह रहें है ऐसा प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय, संभागीय, जिला पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है. जिसमें उस संभाग के अधिनस्थ जिले के लिपिक कर्मचारी शामिल होंगे.
इसके अलावा लिपिक कर्मचारिओं की मांग पूरी नहीं होने पर 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के लिपिक कर्मचारी सपरिवार, नाते रिश्तेदारों के साथ एकत्र होकर ‘‘सौगंध महासभा’’ करेंगे. इसके साथ ही शासन को चेतावनी दी जायेगी कि उनकी मांग पूरी करें. मांग पूरी नहीं करने पर इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को अपने मताधिकार से बदलने की सौगंध पूरे प्रदेश के लिपिक सपरिवार लेंगे.
बता दें कि लिपिक कर्मचारी मांग को लेकर पिछले 15 वें दिन शासकीय अवकाश होने के बाद भी रायपुर सहित प्रदेश के 27 जिले के लिपिकआंदोलन पर रहकर पंडाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहें हैं. शासन द्वारा लिपिकों के न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं करने पर संवेदनहीनता को देखते हुए लिपिकों ने अपना आंदोलन तेज कर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिया है. इस हड़ताल में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल है.