लुधियाना. अब बच्चों को भोजने के साथ फल देने के आदेश जारी हुए हैं। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिड-डे मील स्कीम के तहत 10 जिलों में पंजाब यूनिवर्सिटी से सोशल ऑडिट करवाया गया। इस दौरान शिक्षक को छात्रों के माता-पिता द्वारा मिड-डे मील में भोजन के साथ कुछ फल देने के सुझाव दिए गए है।
बताया जा रहा है कि सरकार ने स्कूलों को (जनवरी से मार्च 2024 तक) प्रत्येक छात्र को सप्ताह में एक दिन (सोमवार को) दोपहर के भोजन के साथ केला उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। प्रति छात्र प्रति केला 5/- रुपए की दर से धनराशि अलग से स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसका मिलान ई-पंजाब के ऐप अटेंडेंस रेट से किया जाएगा। इसके अलावा मिड- डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है। जारी हुई ये हिदायतें 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी।
बताया जा रहा है कि बदले गए मेन्यू में सोमवार को दाल (मौसमी सब्जियां मिलाकर) व रोटी, केला, मंगलवार को राजमा व चावल, बुधवार काले चन्ने/सफेत चन्ने (आलू के साथ) और पूरी, वीरवार को कड़ी (आलू-प्याज पकोड़े) और चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवार को दाल (घिया-कद्दू) और चावल। इसके साथ सप्ताह में एक बार स्वीट डिश के तौर पर खीर शामिल की जाएगी।
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख