New Year 2024 : नया साल बहुत जल्द आगमन देना वाला है. ऐसे में नए साल को लगभग हर कोई धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों तक भारत की कई हसीन जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के संग एक्सप्लोर कर सकते हैं.

न्यू ईयर पर घूमने का प्लान कैसे बनाएं?

अगर आप न्यू ईयर के खास मौके पर 29 दिसंबर 2023 से लेकर 2 जनवरी 2024 तक घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप दोस्तों के संग आसानी से ट्रिप्स प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिस से 29 दिसंबर या फिर 2 जनवरी में से किसी 1 दिन छुट्टी लेनी होगी. 1 दिन छुट्टी लेने के बाद आप पूरे 4 चार दिन धमाकेदार तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

न्यू ईयर के मौके पर लॉन्ग वीकेंड

29 दिसंबर-(शुक्रवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
30 दिसंबर-(शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
31 दिसंबर-(रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
1 जनवरी-(सोमवार- न्यू ईयर की छुट्टी)
2 जनवरी-(मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)

इस तरह आप 29 दिसंबर या 2 जनवरी में से किसी एक दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर आप पूरे 4 दिन घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं. न्यू ईयर के खास मौके पर भारत की शानदार जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं.