दिल्ली. भारत सरकार ने देश के यौन अपराधियों की हरकतों पर लगाम लगाने औऱ लोगों को जागरुक करने के लिए पहला नेशऩल रजिस्टर आफ सेक्स अफेंडर्स लगभग तैयार कर लिया है. इसे बहुत जल्द लांच कर दिया जाएगा.

देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं औऱ यौन अपराधियों की हरकतों को सबके सामने लाने की गरज से सरकार ने इनके डाटा को आनलाइन एक जगह इकट्ठा करके पब्लिक करने का फैसला लिया है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस रजिस्टर में करीब साढ़े 4 लाख यौन अपराधियों के नाम औऱ उनकी हरकतों के विवरण दर्ज होंगे.

इनमें रेप, गैंग रेप, चाइल्ड सेक्स क्राइम, सेक्सुअल हैरासमेंट जैसे संवेदनशील अपराध करने वाले अपराधियों के विवरण होंगे. इस रजिस्टर में न सिर्फ उन अपराधियों के फोटो, पता, फिंगर प्रिंट बल्कि ढेर सारी जानकारियां औऱ अपराध का विवरण दर्ज होगा.

इसका नाम होगा नेशनल डाटाबेस आन सेक्सुअल अफेंडर यानि एनडीएसओ, इस रजिस्टर में अपराधियों की हरकतों का विवरण होने से देश के विभिन्न राज्यों की एजेंसियां उनकी हरकतों पर नजर रख सकेंगी औऱ उन अपराधियों पर समाज भी नजर रख सकेगा.