रायपुर। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री द्वय के शपथ पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा सहप्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संविधान ने उनके साथ जो हिसाब-किताब किया है, उसका ध्यान रखें. जनता ही संविधान बनाती है. रायपुर से कवर्धा तक पूरी आततायी मचाए हुए थे. अब सबकी जांच होगी. सीबीआई को आने नहीं देते थे, अब सीबीआई भी आएगी. इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार ने राजीव युवा मितान क्लबों को दी गई खर्च राशि पर लगाया प्रतिबंध, कांग्रेस सरकार में शुरू की गई थी योजना

पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के शपथ पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि संविधान में उपमुख्यमंत्री के पद का प्रावधान नहीं है. प्रावधान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा करने का प्रावधान है. उपमुख्यमंत्री के पद व गोपनीयता की शपथ का कोई औचित्य नहीं है. ऐसी शपथ विधि की दृष्टि में शून्य होने है, साथ ही उप मुख्यमंत्री के रूप में उनके किए कार्य असंवैधानिक हैं.