रायपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर ग्रहण लगना शुरू हो गया है. सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब योजना पर गाज गिरी है. बकौल भाजपा यह योजना विनाश की योजना थी, जिसने प्रदेश के युवाओं को आपस में बांट दिया था. इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार ने राजीव युवा मितान क्लबों को दी गई खर्च राशि पर लगाया प्रतिबंध, कांग्रेस सरकार में शुरू की गई थी योजना

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की थी. योजना अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब 25 हजार प्रदाय किया जा रहा था. यह राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त के चालू खाते में ट्रांसफर की जाती थी.

सरकार ने योजना के उद्देश्य राज्य के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकसित करने, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना, खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना जैसी बातों को शामिल किया गया था, लेकिन जानकार बताते हैं कि इस योजना का एकमेव उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आर्थिक मदद प्रदान करना था.

सिर्फ पैसा खाने की थी योजना

लेकिन राजनीतिज्ञों का आंकलन कुछ और ही कहता है. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि राजीव युवा मितान क्लब योजना नहीं, बल्कि वह विनाश योजना थी, जिसमें युवाओं को आपस में बाँट दिया गया था. गांव में 500 युवा हैं, और सिर्फ़ 20 को पैसा खाने के लिए दे दिया जा रहा था. योजना पर इसलिए रोक लगाई गई क्योंकि अभी भी कुछ ऐसे अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिन्होंने मानसिकता नहीं बदली है. वो उन पैसे की बंदरबाँट कर रहे थे.

दुर्ग संभाग को सबसे कम आवंटन

खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजीव युवा मितान क्लबों को वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक 13248.75 लाख रुपए ट्रांसफर किया जा चुका है. सबसे ज्यादा राशि का आवंटन बिलासपुर संभाग को 3317 लाख रुपए किया गया. वहीं रायपुर संभाग को 2723 लाख रुपए, सरगुजा संभाग को 2356 लाख, बस्तर संभाग को 1948.75 लाख और सबसे कम दुर्ग संभाग को 1452 लाख रुपए का आवंटन किया गया.

जिलेवार आवंटित राशि

संभाग का नामजिला का नाम2021-22 (प्रथम किश्त)अब तक जारी द्वितीय किश्त की कुल राशि2023-24 (द्वितीय किश्त की शेष राशि)2023-24 की द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की राशिकुल राशि
सरगुजाकोरिया / मनेंद्रगढ़ – भरतपुर-चिरमिरी107000001070000002140000042800000
सूरजपुर124250001242500002485000049700000
सरगुजा122750001227500002455000049100000
जशपुर114750001147500002295000045900000
बलरामपुर120250001202500002405000048100000
दुर्गकबीरधाम12300000120500002500002460000049200000
राजनांदगांव / खेरागढ़-छुई. – गण्डई / मोहला मानपुर-अ.चौकी22225000219000003250004445000088900000
बालोद1157500011525000500002315000046300000
बेमेतरा112500001125000002250000045000000
दुर्ग152500001287500023750003050000061000000
बस्तरबीजापुर447500044750000895000017900000
बस्तर120750001207500002415000048300000
कोण्डागाँव9875000987500001975000039500000
कांकेर117750001177500002355000047100000
दंतेवाड़ा562500025750000820000016400000
नारायणपुर272500021750007500045000009475000
सुकमा405000040500000810000016200000
रायपुरमहासमुंद145500001455000002910000058200000
धमतरी105000001050000002100000042000000
गरियाबंद8675000867500001735000034700000
बलौदाबाजार / सारंगढ़-बिलाईगढ़170250001555000014750003405000068100000
रायपुर17475000170000002750003455000069300000
बिलासपुरगौरेला-पेण्ड्रा मरवाही425000042500000850000017000000
रायगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़21175000205750006000004235000084700000
मुंगेली9575000957500001915000038300000
जांजगीर चांपा / सक्ती17850000177500001000003570000071400000
कोरबा1405000014025000250002810000056200000
बिलासपुर160250001602500003205000064100000
योग33325000032397500055500006621000001324875000