दिल्ली. फ्रीक्वेंट फ्लायर या फिर जमकर हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अक्सर उनकी फ्लाइट लेट या डिले हो जाती हैं औऱ ऐसे में यात्री मन मसोस कर रह जाता है. अब अगर आपकी फ्लाइट एक घंटे लेट हुई तो आपको 1000 रुपये का क्लेम मिलेगा.
देश में फ्लाइट्स का डिले होना या फिर लेट होना आम बात है. कई बार व्यस्त रुटों पर या फिर मौसम की वजह से फ्लाइट लेट हो जाती हैं या फिर कई बार कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा होता है. एक कंपनी डिजिट इंश्योरेंस ने यात्रियों को लेट फ्लाइट होने पर राहत देने की स्कीम लांच की है.
पालिसी शुरु करने वाली कंपनी डिजिट इंश्योरेंस के चेयरमैन कामेश गोयल ने कहा कि यात्रियों को फ्लाइट में देरी होने पर उनके मोबाइल फोन में एक अलर्ट मिलेगा. जिसके बाद यात्री क्लेम के लिए आवेदन करेंगे और उनके खाते में आवेदन करने के बाद क्लेम राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. फ्लाइट की देरी के हिसाब से ये रकम होगी. फिलहाल 1000 रुपये प्रति घंटा फ्लाइट देर होने पर मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट www.godigit.com पर जाकर इस प्लान से जुड़ी बारीकियां जानी व समझी जा सकती हैं.