नई दिल्ली . नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने क्षेत्र में मौजूद सभी संपत्तियों की जियो टैगिंग करेगा. ताकि, डिजिटल माध्यम से संपत्ति की निगरानी की जा सके. एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष के लिए बजट प्रस्तुत करते हुए इसकी घोषणा की है.

इससे पहले एनडीएमसी परिषद की बैठक में बजट प्रस्तावों को रखा गया. बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में अमित यादव ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एनडीएमसी अपनी सभी संपत्तियों को जियो टैगिंग के दायरे में लाएगा. इसके माध्यम से करदाताओं की संपत्तियों को मोबाइल ऐप या एनडीएमसी की वेबसाइट पर अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी. इसके जरिए संपत्ति की वास्तविक स्थिति और उस पर आयद कर आदि के बारे में पूरी जानकारी तत्काल मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अनुमानित बजट 240.27 के शुद्ध मुनाफे वाला है.

वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान के तहत कुल पांच हजार 69.63 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो वर्ष 2023-24 के संशोधित बजट के तहत दिए गए चार हजार 888.93 करोड़ रुपये से अधिक है. वर्ष 2022-23 में कुल वास्तविक प्राप्तियां चार हजार 302.79 करोड़ रुपये थी. पत्रकार वार्ता में एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.