New Year 2024: सबसे पहले किस देश में मनाया जाता है नया साल...

दुनियाभर में साल 2024 के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं और हर देश में लोग सेलेब्रेशन के लिए प्लान बना रहे हैं

लेकिन, क्या आप जानते हैं सबसे पहले किस देश में सेलिब्रेशन होता है

सबसे पहले देश की बात करें तो प्रशांत महासागर के टोंगा नाम के आइलैंड में सबसे पहले 12 बज जाते हैं और वहां न्यू ईयर का सेलिब्रेशन स्टार्ट हो जाता है.

इसके साथ ही टोंगा, समोआ और किरीबाती जैसे देशों में सबसे पहले नए साल का आगमन होता है.

जब इन देशों में नए साल का आगमन होता है, उस वक्त भारत में दोपहर के 3.30 बज रहे होते हैं.

वहीं सबसे आखिरी  में  हाउलैंड और बेक आइलैंड्स में New Year की शुरुआत होती है.

जब भारत में 1 जनवरी की सुबह 5 बजेंगे, उस वक्त वहां जश्न शुरू होगा.

साल 2024 में लॉन्च हो सकते हैं बड़े एक्सप्रेसवे, देखियें लिस्ट