रिपोर्ट- सतीश चांडक, सुकमा। अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस को अपने ही एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। भेज्जी में पदस्थ एएसआई मुतलिंग गोटा और उसकी पत्नी दोनों के पास से दस-दस लीटर देशी शराब बरामद की।
दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया । यह कार्रवाई एसडीओपी रामगोपाल करियारे ने की। पुलिस के बड़े अधिकारियों को अपने एएसआई द्वारा शराब का अवैध कारोबार की सूचना मिली जिसके बाद एसडीओपी नेतृत्व में एसपी ने टीम गठित की।
जिसके बाद टीम ने गुरुवार दोहपर 3 बजे जिला मुख्यालय स्थित बगीचा पारा में भेज्जी एएसआई मुतलिंग गोटा के घर में दबिश दी। घर मे एएसआई और उसकी पत्नी मौजूद थीं। घर की तलाशी लेने पर 20 लीटर देशी शराब दोनों के पास मिली।
वहीं पड़ोसी सदानंद बघेल के घर से 27 लीटर देशी शराब बरामद की गई। तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद रिमांड पर जेल भेजा गया।