Foldable Smartphones के बाद अब मार्केट में आया PHOLED TV सेट

स्मार्टफोन में फोल्डेबल डिस्प्ले के बाद अब इसी कड़ी में फोल्डेबल टेलीविजन लॉन्च किया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें OLED टीवी को फोल्ड होते हुए देखा जा सकता है.

इस फोल्डेबल टीवी को टेलीविजन निर्माता कंपनी TCL ने लांच किया है.

PHOLED टेलीविजन OLED टेक्नोलॉजी का ही अपग्रेडेड रूप है, दोनों में फर्क सिर्फ इतना है

कि OLED टेलीविजन को फोल्ड नहीं किया जा सकता हैं जबकि PHOLED को फोल्ड किया जा सकता है.

OLED TV की पिक्चर क्वालिटी बेहद शानदार है, खासकर जब यह कंट्रास्ट और काले रंग के मामले में आता है.

क्योंकि हर पिक्सल खुल लाइट करता है, इसलिए OLED TV ट्रू ब्लैक कलर मिलता है, जिससे इसमें हाई कंट्रास्ट और अच्छे पिक्चर मिलते हैं.

इसके अलावा किसी भी एंगल से TV को देखने पर एक समान पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलती है.

Foldable Smartphones के बाद अब मार्केट में आया PHOLED TV सेट, लॉन्च के बाद इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो