कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बिना अनुमति और घटिया धान खरीदी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के 36 वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। 42 वेयर हाउस की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक दिन में वेयर हाउस मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। लल्लूराम डॉट कॉम ने फर्जी वेयर हाउस के खिलाफ प्रमुखता से मुहिम चलाई थी। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए 42 में से 36 वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इस मामले में पहले ही दो अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है।
दरअसल, 1 दिसंबर से शुरू हुई धान की खरीदी में उस समय गंभीर मोड़ आ गया था जब कई वेयरहाउसों ने बिना अनुमति ही खरीदी इस उम्मीद में शुरू कर दी थी कि उन्हें खरीदी केंद्र बनाया ही जाएगा। इसके पीछे जिला प्रशासन के ही अधिकारी थे। कई केंद्रों में हजारों क्विंटल धान एकत्र हो गई और उनमें ऐसी धान भी शामिल थी जो कि सड़ चुकी थी। जब मामला चर्चा में आया तो प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे और आनन-फानन में जांच के लिए दौरे शुरू किए गए, लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं किया गया, बल्कि कई वेयरहाउसों को गुपचुप तरीके से केंद्र बना दिया गया।
फर्जी तरीके से धान खरीदी का मामला: सीएम ने लिया संज्ञान, फूड कंट्रोलर सस्पेंड
इसके बाद यह मामला भोपाल पहुंचा और वहां से एक साथ 10 जांच दल गठित कर भेजे गए। जांच दल ने रिपोर्ट तैयार की और उसे मेल के जरिए भोपाल भेज दिया। जिसमें बताया गया कि बिना केंद्र बनाए ही हजारों क्विंटल धान की खरीदी कर ली गई और इसमें भारी मात्रा अमानक धान की है, जिससे अच्छी धान भी खराब हो सकती है।
धान खरीदी फर्जीवाड़े मामले में एक्शन: गठित की गई जांच टीम, भोपाल से आई टीम ने किसानों से की पूछताछ
राजधानी से आई 20 अधिकारियों की टीम ने 42 वेयर हाउसेस की जांच कर रिपोर्ट भोपाल भेजी। निजी वेयर हाउसेस को फायदा पहुंचाने जान बूझकर पर्याप्त केंद्र नहीं बनाए गए थे। 121 खरीदी केंद्र की जगह महज 85 केंद्र बनाए गए। जांच में यह बात भी सामने आई थी कि फर्जी खरीदी केंद्रों पर नई धान के साथ सड़ी धान भी पहुंचाई गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक