यत्नेश सेन, देपालपुर। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अयोध्या में 22 जनवरी (22 January 2024) को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राम नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं अयोध्या में होने जा रहे है कार्यक्रम को लेकर पहली बार प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जिले के देपालपुर के जूनागढ़ कटकोदा धाम द्वारा श्री राम महायज्ञ एवं अन्नक्षेत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए भक्तों में भी अपार उत्साह है।
चाकूबाजी में गई जानः मृतक ने पहले मारा फिर उसी चाकू से दूसरे युवकों ने उस पर किया वार, मौत, एक घायल
जूनागढ़ कटकोदा धाम के 1008 महामंडलेश्वर श्री भगवान दास महाराज ने बताया कि, अयोध्या के सीताराम भक्तमाल आश्रम रामघाट पर 17 जनवरी से 23 जनवरी तक श्री राम महायज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर 15 दिसंबर को ध्वजारोहण किया जा चुका है। वहीं श्रीराम महायज्ञ में प्रतिदिन श्रद्धालु भक्त आहुति देंगे। साथ ही प्रतिदिन अन्न का भी आयोजन रहेगा। जिसमें देपालपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। भगवान दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में 31 कुंडीय महायज्ञ होगा। जिसमें श्रद्धालु आहुतियां देंगे। इसके लिए 5 मंजिला विशालकाय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है।
ऐसी बनाई गई यज्ञशाला
वैसे तो सामान्यतः यज्ञशालाओं का निर्माण किया जाता है। लेकिन अयोध्या में होने जा रहे विशेष आयोजन और कार्यक्रम को देखते हुए भव्य यज्ञ शाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। महामंडलेश्वर भगवान दास ने बताया कि अयोध्या की तरह ही प्रयागराज से आए कारीगरों द्वारा दिन-रात की मेहनत के बाद पांच मंजिला यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। जिसमें बैठकर 31 यज्ञ कुंडों पर श्रद्धालु श्री राम महायज्ञ में आहुतियां देंगे।
प्रतिदिन चलेगा अन्नक्षेत्र
कार्यक्रम के दौरान धर्मनगरी अयोध्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवान दास महाराज जूनागढ़ धाम कटकोदा (देपालपुर) के सानिध्य में अयोध्या में स्थित श्री राम भक्त माल आश्रम पर प्रतिदिन 17 से 23 जनवरी तक अन्न का भी आयोजन होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक