नई दिल्ली. कर्ज होने पर एक ज्वेलर ने क्षेत्र के दूसरे बड़े ज्वेलर से रंगदारी मांगने की साजिश रची. आरोपी ने नीरज बवानिया के नाम से दो करोड़ रुपये और दो किलो सोना मांग लिया. पीड़ित ज्वेलर अनुराग शर्मा ने जब मामले की सूचना संगम विहार थाना पुलिस को दी तो अगले ही दिन पुलिस ने संगम विहार निवासी विपिन गुप्ता (35) को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने आवाज बदले वाले उपकरण की मदद से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से कार, मोबाइल, तीन सिमकार्ड और आवाज बदलने वाला उपकरण बरामद किया है. दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी के अनुसार, बुधवार को संगम विहार के ज्वेलर अनुराग शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कोई व्यक्ति लगातार अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को नीरज बवानिया गिरोह का सदस्य बताकर दो करोड़ रुपये और दो किलो सोना रंगदारी के रूप में मांग रहा है.
आरोपी ने लगातार 14 से 27 दिसंबर के बीच परिवार के अलग-अलग लोगों को कॉल कर रंगदारी मांगी जिसे न देने पर नए साल से पहले ही अंजाम भुगतने की धमकी दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से जांच की. जांच के दौरान कॉलर की लोकेशन जाट धर्मशाला, एच-ब्लॉक, संगम विहार की मिली. तहकीकात के बाद पुलिस ने आरोपी विपिन की पहचान कर उसे दबोच लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अनुराग और पूरे परिवार को अच्छी तरह जानता है. विपिन ने बताया कि उस पर मोटा कर्जा हो गया था.