अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात विंग एयर इंटेलिजेंस की टीम ने दुबई से आए एक यात्री से 1068 ग्राम सोना पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान 67 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने को जब्त किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसे किसी ने दस हजार रुपये के बदले यह सोना भारत पहुंचाने को कहा था।

कस्टम विभाग के प्रवक्ता मुताबिक यह यात्री गुरुवार को दुबई से यहां पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स192 से भारत पहुंचा था। अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने यात्री की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लिक्विड फार्म में 1698.2 ग्राम सोना पकड़ा। जांच के दौरान उसमें से 24 कैरेट का 1068 ग्राम सोना मिला।

गैर कानूनी रूप से स्मगल कर दुबई से लाया गए 24 कैरेट के सोने की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 67 लाख 60 हजार और 440 रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों की तरफ से यात्री से की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसे किसी ने दुबई में यह सोना भारत में किसी को देने को कहा था, जिसकी एवज में उसे उस व्यक्ति ने दुबई में दस हजार रुपये दिए थे। कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त करने के साथ ही इस यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत केस दर्ज कर लिया है।