कौन है देश की पहली CISF महिला चीफ IPS नीना सिंह
भारत के इतिहास में पहली बार किसी महिला IPS अधिकारी को CISF का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
नीना सिंह मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली हैं और राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वो पहले राजस्थान की डीजी भी रह चुकी हैं.
IPS नीना सिंह अब केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल की चीफ बनाई गई हैं, उन्हें सीआईएसएफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
IPS नीना इससे पहले केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. नीना सिंह को एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है.
आईपीएस नीना सिंह के पति रोहित कुमार राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
IPS नीना सिंह शीना बोरा हत्याकांड और जिया खान आत्महत्या मामले जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों की भी देखरेख की.
नीना सिंह फिलहाल C
ISF की स्पेशल DG की पोस्ट
पर थीं. वे 2021 में सीआईएसएफ से जुड़ी थीं.
अब पूरे देश के एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो और अन्य सरकारी भवनों की सिक्योरिटी उन्हीं के जिम्मे है.
इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की रस्मे हुई शुरू, जानिये क्या कुछ होगा खास
Learn more