लखनऊ. सत्ता में आने के बाद सत्ताधारी किस कदर गुंडई पर उतर आते हैं. इसका नमूना अक्सर माननीय अपनी हरकतों से जनता को दिखाते रहते हैं. इस बार ये कारनामा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के विधायक जी ने कर दिखाया है.

दरअसल, शाहजहांपुर के ये विधायक जी कहीं जा रहे थे कि उसी दौरान ट्रेन के आने का सिग्नल मिलते ही हुलास नगला रेलवे क्रासिंग के गेटमैन ने ट्रेन पास कराने के लिए गेट बंद कर दिए. इसी दौरान वहां से विधायक जी अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे. उन्होंने पहले तो गेटमैन को अर्दब में लेते हुए जबरन गेट खोलने की बात पर अड़ गए. जब गेटमैन ने ऐसा करने में असमर्थता जाहिर की तो विधायक जी आग बबूला हो गए.

विधायक जी ने जैसे ही ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक खुला. अपनी कार बीच रेलवे ट्रैक पर खड़ी कर दी और हंगामा करते रहे. गेटमैन ने इस घटना से स्टेशन मास्टर को अवगत कराया. आनन-फानन में मौके पर पुलिस बुलाई गई. तब जाकर विधायक जी ने ट्रैक से अपनी कार हटाई. खास बात ये रही कि विधायक के हंगामे के चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया. जिनको कि उस दौरान वहां से गुजरना था.

लोगों के लिए औऱ उनके हित के लिए काम करने की शपथ लेने वाले माननीय सत्ता की हनक में भूल जाते हैं कि उनकी ऐसी ओछी हरकतों से जनता को कितनी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इन विधायक की इस हरकत के चलते हजारों रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा लेकिन माननीय हैं तो डर काहे का.