एटा. पैमाइश करने पहुंची टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. पुलिस को आते देख आरोपी भाग गए. मामले में लेखपाल ने पांच आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले में 10 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षेत्र हसनअलीपुर बसई के लेखपाल हरिओम ने भूपेंद्र सिंह, भाई चरन सिंह, योगेंद्र, तुर्सन पाल, योगेश और 5 अज्ञात निवासीगण बढ़नपुर कुंजमनपुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बुधवार को एसडीएम जलेसर के निर्देश पर तहसीलदार जलेसर, नायब तहसीलदार अवागढ, कानूनगो रामभरोसे लाल के साथ गांव बढ़नपुर कुंजमनपुर में जांच के लिए पहुंचे थे. यहां सोनपाल के प्रार्थनापत्र पर गाटा संख्या 533 की पैमाइश की जा रही थी. पुलिस बल भी था.
इस दौरान महिलाओं के साथ पहुंचे चरन सिंह आदि ने लेखपाल की पिटाई. कर दी. नायब तहसीलदार की कार के शीशे तोड़ दिए. तहसीलदार की गाड़ी में बैठकर टीम ने जान बचाई.