ये है दुनिया का सबसे महंगा मशरूम, Lab में होती है जिसकी खेती...

देश में मशरूम की खेती का रकबा धीरे- धीरे बढ़ता जा रहा है. 

बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित पूरे देश में किसान अब व्यवसायिक तौर पर मशरूम की खेती कर रहे हैं.

क्या आप  कीड़ा जड़ी मशरूम के बारे में जानते है जिसकी खेती लैब में की जाती है

इसे लोग हिमालयन गोल्ड के नाम से भी जानते हैं. 

ऐसे कीड़ा जड़ी 3500 मीटर की ऊंचाई पर प्राकृतिक रूप से उगती है. लेकिन अब हिमालय रेंज के किसानों ने लैंब में इसकी खेती भी शुरू कर दी है.

अभी इंटरनेशनल मार्केट में कीड़ा जड़ी 20 लाख रुपये किलो बिक रहा है.

एशिया में कीड़ा जड़ी का करीब सलाना 200 करोड़ रुपये का बिजनेस होता है.

ये है दुनिया का सबसे महंगा मशरूम, अब लैब में शुरू हो गई इसकी खेती …