Rajasthan Police: देशभर में लगातार बढ़ रहे सायबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने और पुलिस की सायबर सैल को नई तकनीक व सुझाव के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा पहली बार सायचर हैकाथॉन 1.0 आयोजित किया जा रहा है.

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, डीजी, सायबर क्राइम ने बताया कि यह आयोजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 16 व 17 जनवरी को किया जाएगा. इसका संचालन राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम अवेयरनेस मिशन के तहत किया जा रहा है. इस पहल के पीछे राजस्थान पुलिस का मकसद आईटी कंपनियां, शिक्षा जगत, बैंक, एथिकल हैकर्स आदि क्षेत्रों में पुलिस और पेशेवरों का एक संयुक्त मोर्चा बनाकर एक सुरक्षित साइबर स्पेस प्रदान करना है.

17 और 18 जनवरी को होने वाला हैकाथॉन ग्रैंड फिनाले 36 घंटे का इवेंट होगा. इसमें शामिल प्रतिभागी अपने द्वारा चुनी गई समस्याओं का प्रभावी रूप से तकनीकी समाधान करेंगे. उसके बाद विजेताओं को राजस्थान पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र और 20 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें