कटड़ा/जम्मू. वैष्णो देवी यात्रियों के लिए रेलवे एक और तोहफा देने जा रही है. शनिवार को कटड़ा से नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत होने वाली है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जम्मू रेलवे स्टेशन पर सांसद जुगल किशोर शर्मा स्वागत करेंगे. कटड़ा देश का दूसरा शहर है जहां से दो वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दो ट्रेनें चल रही हैं. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. बुधवार को परिचालन नहीं होगा. यह ट्रेन सुबह छह बजे कटड़ा से शुरू होकर 7.13 बजे जम्मू, 10.26 बजे लुधियाना, 11.44 बजे अंबाला व दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
पहली वंदे भारत अक्तूबर 2019 में हुई 3 थी शुरू अक्तूबर 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली से कटड़ा के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया था. इस एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली और कटड़ा के बीच यात्रा का समय आठ घंटे कम हो गया है. यात्रा के दौरान, ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में कुल दो मिनट के रुकती है. नई दिल्ली-कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे कटड़ा पहुंचती है.