नई दिल्ली. मिर्गी की दवा ‘सोडियम वैल्प्रोएट’ के गुणवत्ता परीक्षण में विफल होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य सचिव, भारत के औषधि महानियंत्रक और पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजा.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया. इसके मुताबिक, दिल्ली सरकार संचालित अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में मिर्गी के इलाज के लिए दी जाने वाली दवा ‘सोडियम वैल्प्रोएट’ क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल), चंडीगढ़ की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अपेक्षित मानकों पर सही नहीं पाई गई है. आयोग की विज्ञप्ति में कहा गया है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिर्गी के इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा दी गई एक अन्य दवा भी मानकों के मुताबिक नहीं पाई गई. आयोग ने कहा कि यदि यह रिपोर्ट सच है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है, जो चिंता का विषय है. आयोग ने नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है.