नई दिल्ली. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फास्वां ओलांद के खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चौतरफा घिरती नज़र आ रही है. ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे हैं.
केजरीवाल ने अपने सवालों के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने सवालों के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी के अंबानी के साथ संबंधों को लेकर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने ये भी पूछा है कि राफेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया.
PM से तीन सवाल
1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं?
2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं।क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं?
3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की? https://t.co/yyK4BmBwnb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 22, 2018
इधर, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. गौरतलब है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फास्वां ओलांदे ने एक इंटरव्यूह में कहा कि अंबानी को पार्टनर बनाए जाने का फैसला भारत का था. इसे लेकर उनके पास कोई विकल्प नहीं था. ये आरोप कांग्रेस लगाती आई है. जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को हमेशा झुठलाया है.
गप्पू जी ने राफ़ेल विमान सौदे की दौड़ में सिर्फ़ अंबानी को खड़ा किया और फिर बिना दौड़ाए उसे जीत का सेहरा पहना दिया। यही नहीं, अपनी सरकारी कंपनी को दौड़ने में असक्षम बता दिया।
वाह गप्पू जी वाह!! #ModiRafaleLiesExposedhttps://t.co/06u91L4qa3
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 21, 2018
Now it is absolutely clear that Rafale deal is the most blatant example of corruption at the highest office. The blame can never be put on anyone else but Modi. This is end of the myth that he is incorruptible. साहेब ने खाया है, जमकर खाया है, बेशर्मी से खाया है। इस में दोराय नहीं
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) September 22, 2018