लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अब बयानबाजी तेज हो गई है. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका होगी. प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करेगी. उत्तर प्रदेश में भाजपा हारेगी तो देश से हटेगी. समाजवादियों ने नारा दिया है 80 हराओ, भाजपा हटाओ. समाजवादी पार्टी इसी नारे को लक्ष्य मान कर काम कर रही है.
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आजमगढ़ में पत्रकारों से यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए भाजपा के एनडीए को हराएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से आय दोगुनी करने और नौजवानों को नौकरी देने का झूठा वादा किया था. केन्द्र की दस वर्ष की भाजपा सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि उसने कितने नौजवानों को नौकरी दी. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 40 लाख करोड़ का एमओयू होने का प्रचार किया गया. विधानसभा में भी एमओयू होने की घोषणा की, लेकिन दो साल में अभी तक किसी जिले में कोई कारखाना लगता नहीं दिखाई दिया है. किसी भी नौजवान को रोजगार नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें – BJP ने सत्ता का जमकर किया दुरुपयोग, संवैधानिक संस्थाओं को किया जा रहा कमजोर – अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है. जातीय जनगणना की विरोधी है. बिना जातीय जनगणना सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता. भाजपा सरकार का जीरो टॉलरेंस जीरो हो चुका है. उत्तर प्र्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार जबसे केन्द्र में भाजपा सरकार आयी है देश में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. भाजपा के पास इसका कोई जवाब नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक